Assam Election 2021: Jorhat को Majuli से जोड़ने वाले पुल की बनवाने मांग कर रहे लोग | वनइंडिया हिंदी

2021-03-22 140

With the announcement of election dates by the Election Commission in 5 states, the bugle of power battle is over. The results of the elections in Assam, West Bengal, Kerala, Tamil Nadu and Puducherry will be declared simultaneously on 2 May. The election results of these 5 states can also bring 5 major changes in the equations of power in the country. At present, people are very upset due to the lack of a bridge to connect Jorhat with Majuli. The local people are facing a lot of problems due to the bridge.

चुनाव आयोग की ओर से 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सत्ता की लड़ाई का बिगुल बज चुका है। असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव के नतीजे 2 मई को एक साथ ही घोषित किए जाएंगे। इन 5 राज्यों के चुनाव नतीजे देश में सत्ता के समीकरणों में भी 5 बड़े बदलाव ला सकते हैं. फिलहाल जोरहाट को माजुली से जोड़ने के लिए पुल के अभाव से लोग काफी परेशान हैं। स्थानीय लोगों को पुल ने होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

#AssamElection2021 #Jorhat-MajuliBridge #AssamElection

Videos similaires